डाटा आपरेटरों की हड़ताल 13वें दिन जारी, लगाए आरोप

0

छपरा : सारण जिले में स्वास्थ्य बिभाग में कार्य कर रहे हड़ताली डाटा ऑपरेटरों ने 13वें दिन भी हड़ताल जारी रखी । अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने कहा कि अगर हमलोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो जिले में इमरजेंसी एव मैनुअल रजिस्ट्रेशन बाधित करेंगे और हॉस्पिटल का अन्य कार्य भी नहीं होने देंगे। हड़ताली डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने आरोप लगाया कि पिछले 5 वर्षों से प्रत्येक डाटा इंट्री ऑपरेटर के नाम पर सरकार द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनी को 11 हजार रुपया भुगतान किया गया। लेकिन कंपनी द्वारा डाटा ऑपरेटर को मात्र 6500 रुपया की राशि दी गई। 4500 रुपए की राशि का गबन कर लिया गया। संघ नेता रविशंकर कुमार ने बताया कि 65 सौ रुपए की राशि डाटा ऑपरेटरों के मानदेय के मद में कंपनी को भुगतान किया गया। 4500 रुपया इंटरनेट कंप्यूटर का किराया, स्टेशनरी एवं अन्य सामग्री के लिए भुगतान किया गया। कंपनी द्वारा डाटा ऑपरेटर से 6500 में ही सभी काम कराया गया। 4500 का गबन कर लिया गया। इतना ही नहीं ऑपरेटरों के समूह बीमा इपीएफ के मद में बीमा राशि की कटौती की गई। जिसका आज तक कोई लेखा-जोखा आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा उन्हें नहीं दिया गया है। स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निर्देशक लोकेश कुमार सिंह ने हड़ताली डाटा आपरेटरों को निष्कासित करने का आदेश सिविल सर्जन को दिया। जिसके विरोध में डाटा एंट्री ऑपरेटर ने जोश पूर्ण विरोध किया और भूख हड़ताल शुरू किया। प्रदर्शन में मौजूद रविशंकर कुमार रोशन कुमार राजीव कुमार अमित कुमार मृत्युंजय कुमार भूपेंद्र कुमार नितिन कुमार अन्य हड़ताली डाटा ऑपरेटर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here