डाटा आपरेटरों की हड़ताल 10वें दिन जारी, स्वास्थ्य सेवा पर असर

0

छपरा : बिहार राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर सारण जिले के सरकारी अस्पतालों में कार्य कर रहे आउटसोर्सिंग डाटा आपरेटरों ने आज 10वें दिन भी अपनी हड़ताल जारी रखी। बिहार राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष उपेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आपरेटरों की हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग डाटा ऑपरेटरों के साथ सरकार अन्याय कर रही है। इन लोगों को ठेकेदार द्वारा 11 हजार की बजाए 8 हजार दिए जाते हैं। वह भी समय से नहीं, 6 माह या 8 माह में दो या तीन माह का वेतन दिया जाता है। सारण में 72 डाटा आपरेटर हैं। ये सभी डाटा ऑपरेटर लगभग 6 वर्ष से कार्य कर रहे हैं। इन लोगों का एजेंसी द्वारा एक ऑपरेटर पर 6 वर्ष में लगभग 2 लाख 16 हजार गबन किया जा चुका है। अब इन आपरेटरों को एजेंसी द्वारा हटाने की बात कही जा रही है। इस बिरोध में जिले के सभी आउट सोर्सिंग ऑपरेटर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। जिला डाटा ऑपरेटर अध्यक्ष रविशंकर कुमार का कहना है कि हम आउट सोर्सिंग डाटा ऑपरेटरों की पांच मांग है। जब तक हमलोगों की मांग पूरी नहीं होती, तब तक डाटा ऑपरेटर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। मालूम हो कि आउटसोर्सिंग डाटा ऑपरेटरों की हड़ताल के कारण जिले में स्वास्थ्य सेवा का ऑनलाइन कार्य ठप है। हड़ताल में शामिल डाटा ऑपरेटर ,रविशंकर कुमार,रोशन कुमार,मृतुन्जय सिंह ,नवीन कुमार ,रामेन्द्र कुमार स्वेता रॉय आदि हड़ताली डाटा ऑपरेटर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here