छपरा : बिहार राज्य चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर सारण के आउटसोर्सिंग डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने अपनी हड़ताल के आठवें दिन भी आंदोलन जारी रखा। मालूम हो कि सरकार ने बिहार के सभी आउटसोर्सिंग डाटा आपरेटरों को हटा दिया है। इसके विरोध में जिले के सभी आउटसोर्सिंग डाटा आपरेटरों ने आज सरकार द्वारा इस संबंध में जारी पत्र की प्रति को जलाकर विरोध जताया। उन्होंने सदर अस्पताल में ओपीडी एवं इमरजेंसी बधित करने की भी कोशिश की। बिहार राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रमंडलीय मंत्री उपेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आउट सोर्सिग डाटा आपरेटरों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि आउट सोर्सिग डाटा आपरेटरों की मांग जायज है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले तथा संबिधान के प्रतिपादक नियमों के अनुरूप समान कार्य के बदले सामान वेतन के साथ इन आपरेटरों को पुन: बहाल किया जाए। सभी डाटा आपरेटरों को सरकारी सेवक घोषित किया जाए। आपरेटरों की हड़ताल के कारण जिले में सभी अस्पतालों का ऑनलाइन कार्य ठप है। हड़ताल में रविशंकर कुमार, रौशन कुमार, सदाम हुसेन, राजीव कुमार, मृत्युंजय सिंह, प्रमेन्द्र कुमार, नवीन कुमार व अन्य शामिल थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity