कोरोना से जंग के लिए एमएलसी सच्चिदानंद राय ने लिया यह बड़ा फैसला

0

सारण: कोरोनावायरस को हराने के पूरा देश संघर्षरत है। ऐसे में भाजपा एमएलसी ई. सच्चिदानंद राय ने भी व्यापक पैमाने पर तैयारी की है। आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका के साथ जिले के सभी नगर निगम और नगर पंचायत के सफाई कर्मियो को अपने स्वयं के संसाधन से मास्क उपलब्ध कराएंगे। मास्क एवं अन्य आवश्यक राहत सामग्रियों को घर-घर पहुंचाने की जिम्मेवारी उन्होंने अपने कार्यकर्ताओ को दी है। स्थानीय लोगों एमएलसी के इस पहल का स्वागत किया है।

बताते चलें कि एमएलसी ई सच्चिदानंद राय ने जिले के एक हजार सफाईकर्मियो और 250 हॉकर को कोरोना योद्धा और कर्मयोगी सम्मान स्वरूप टीशर्ट वितरण पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) सारण इकाई के माध्यम से किया था। इसके बाद संक्रमण में लड़ने वाली आंगनवाड़ी सेविका सहायिका को मास्क देकर उन्हें बचाने का प्रयास किया है।

swatva

इस संबंध में एमएलसी ने बताया कि आंगनवाड़ी सेविका सहायिका निचले स्तर पर काम करती हैं। उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए मास्क उपलब्ध कराने के साथ जिले के सभी वार्ड सदस्यों को भी मास्क उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री कौशल केंद्र लौवां के छात्रों से सहयोग लेकर स्वयं के संसाधन से मास्क का निर्माण शुरू कराया गया है, जो फ्रंट पर लड़ रहे लोगो की रक्षा करेगा I एमएलसी ने बताया कि स्वास्थ्य बिभाग ने मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया है I ऐसे में बार-बार उपयोग करने वाला मास्क इन करोनावॉरियर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्य के लिए कार्यकर्ता को घर—घर जाकर मास्क उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी दी गयी है। बुधवार से यह अभियान शुरू हुआ है जो अनवरत जिले के कोने—कोने तक पहुँचने तक जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here