कांग्रेस ने किसानों की मांगों को लेकर दिया धरणा

0

छपरा : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की छपरा इकाई ने बिहार सरकार व केंद्र सरकार द्वारा गंडक नहर विभाग की लापरवाही से बदहाल किसानों की मांगों को लेकर एक दिवसीय धारणा दिया। शहर के नगर पालिका चौक पर आयोजित धरणे में उन्होंने महाराजगंज से कुमना माइकल तक नहर की सफाई करवाने की मांग की ताकि पानी बिना अवरोध के किसानों के खेतों तक प्राप्त हो सके। किसानों ने कहा कि जिनकी धान की फसल बर्बाद हो चुकी है उन्हें फसल का उचित मुआवजा दिया जाए। वहीं पूर्व सचिव बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी मनोज कुमार तिवारी ने इस धरणा के माध्यम से लोगों के बीच अपनी मांगों को रखा तथा मांग पत्र सौंपा। कृषि पदाधिकारी छपरा, प्रदेश अध्यक्ष बिहार कांग्रेस कमिटी, माननीय कृषि मंत्री बिहार सरकार, मुख्यमंत्री बिहार सरकार, केंद्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार, शक्ति सिंह गोहिल प्रभारी बिहार कांग्रेस कमेटी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी राहुल गांधी को उन्होंने अपनी मांगों को पत्र के माध्यम से भेजा। इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में किसानों ने धरना के माध्यम से अपने विचारों को रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here