Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चम्पारण बिहार अपडेट

कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भाई उत्कर्ष का स्वागत

बगहा कांग्रेस कमिटी द्वारा बगहा जिला किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के रूप में नवनिर्वाचित भाई उत्कर्ष का स्वागत समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। विदित हो कि 7 मार्च को ही राष्ट्रीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पाटोले, बिहार किसान कांग्रेस के अध्यक्ष हिमांशु कुमार एवं नेशनल को-ऑर्डिनेटर किसान कांग्रेस के मुकेश बाबा द्वारा भाई उत्कर्ष को बगहा किसान कांग्रेस कमिटी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया था। भाई उत्कर्ष के मनोनयन से बगहा कांग्रेस कमिटी, युवा कांग्रेस सहित तमाम कांग्रेसियों में हर्ष है। भाई उत्कर्ष ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास किया है, उस पर वह खड़ा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही बगहा जिला में किसानों के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध बहुत ही जल्द चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करेंगे।
आज की सभा मे बगहा नगर कांग्रेस के अध्यक्ष तुफैल अहमद, कांग्रेस अल्पसंख्यक के अध्यक्ष हलीम अख्तर, कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह, हरिश्चन्द्र पांडेय, रमेश राम, राजेश्वर सिंह, किसान कांग्रेस के रामानुज मिश्रा, नंदेश पांडेय, फिरोज अंसारी, सुजीत, अवधेश तिवारी, श्रीनिवास साह, छोटे श्रीवास्तव, लालबाबू यादव, बबलू यादव, शेषनाथ यादव आदि शामिल रहे ।
(सुजीत सुमन)