क्लास नहीं चलने को ले छात्रों ने किया हंगामा, प्रशासक बोले— नहीं पढ़ने वाले छात्र कॉलेज का नाम खराब कर रहे

0
students demanding for regularity in classes

वैशाली : बुद्धा पोलटेक्निक, सिरसा बीरन के छात्रों ने क्लास न चलने को लेकर जमकर हंगामा किया और कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र हंगामा करने में शामिल रहे। इन छात्रों का कहना था कि हर बार कॉलेज सेमेस्टर के शुरू होते ही फी ले लिया जाता है पर पढ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं की जाती है। छात्रों का यह भी कहना था कि यहाँ लैब तथा वर्कशॉप की भी कमी है। जब भी इनकी माँग सचिव से की जाती है तब वह व्यवस्था करने का आश्वासन भर दे देते हैं। यह सिर्फ आश्वासन ही रह जाता है और अमली जामा कभी नहीं पहनाया जाता है। कॉलेज इन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। अभिजीत कुमार, शिवम दीप, अंकित कश्यप, शिवम श्रीवास्तव, प्रत्युष प्रियम, अनीश गौतम, अमित कुमार, शिवशक्ति कुमार, रितिक कुमार, निकेत कुमार आदि छात्रों का कहना था कि उनका पहला सेमेस्टर बिना पढ़ाई लिखाई के ही बीत गया और अब दूसरा सेमेस्टर चल रहा है। मई में परीक्षा भी होनी है पर अभी तक उनलोगों का क्लास भी शुरू नहीं हो पाया है।
सोमवार को क्लास के लिए बुलाया भी गया और हमलोग दूर-दराज से कॉलेज पहुँचे भी, पर कोई फैकल्टी यहाँ मौजूद नहीं था। जब उनलोगों ने इस बारे में कॉलेज अध्यक्ष बीके सिंह से बात की तब उन्होंने फिर से जल्द ही क्लास शुरू कराने का आश्वाशन दे दिया। लेकिन कोई निश्चित तिथि नहीं बता पाए। फिर परेशान ही कर इनलोगों को हंगामा करने को विवश होना पड़ा है। छात्रों का यह भी कहना था कि कालेज की मान्यता बनाये रखने के लिए उसका रिन्यूअल कराना पड़ता है, पर इस बार ये भी नहीं हो पाया है। कॉलेज की स्थिति से ऐसा लग रहा है कि कहीं कॉलेज की मान्यता ही न रद्द हो जाये और इनका भविष्य अधर में न लटक जाए। हंगामे में शामिल छात्र कालेज से अपना पैसा भी वापस करने की मांग कर रहे थे। वहीं कालेज के अध्यक्ष बीके सिंह का कहना है कि कुछ पढ़ाई न करने वाले छात्रों ने ऐसा करके कॉलेज का नाम खराब करने की कोशिश की है।
(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here