चोरों ने उड़ाए 10 मोबाइल, पैसे व कागजात

0
प्रतीकात्मक तस्वीर

वैशाली : जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के बल्ला चौक स्थित एक मोबाइल दुकान में गुरुवार की रात चोरों ने 10 मोबाइल सेट, कुछ नगद रुपया तथा महत्वपूर्ण कागजात चुरा लिए। चोरों ने मोबाइल दुकान के ऊपर चढ़कर एलिवेटर को हटा दुकान में।प्रवेश कर 4 जिओ कंपनी का, दो नोकिया कंपनी का, दो सैमसंग कंपनी का, दो कार्बन कंपनी का मोबाइल, कुछ नगद रुपया तथा कुछ महत्वपूर्ण कागजातों को चुरा लिया। बताया जाता है कि इस घटना में लाखों रुपए से अधिक का सामान चोरों ने गायब कर दिया। इस संबंध में मोबाइल दुकानदार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध जुड़ावनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस ने चोरी की जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है। जुड़ावनपुर करारी निवासी मंगल ठाकुर के पुत्र सुबोध कुमार ठाकुर ने बताया है कि उनकी मोबाइल की दुकान जुड़ावनपुर थाने से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर है। गुरुवार की शाम लगभग 8:30 बजे उसने अपनी दुकान बंद कर दी थी और घर चला गया था। शुक्रवार की सुबह जब दुकान खोला गया तो चोरी का पता चला। चोरी की इस घटना से आसपास के दुकानदारों में काफी गुस्सा तथा डर व्याप्त है।

पुलिस जीप व गैस टैंकर की टक्कर, जवान घायल
वैशाली : सराय थाना की जीप तथा एक गैस टैंकर की गुरूवार की रात टक्कर हो गई। इस घटना में जीप पर सवार डीएपी जवान बलराम पंडित गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत ही इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती करा दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात करीब ग्यारह बजे जीप गश्ती में जा रही थी और इसी क्रम में थाना के समीप ही मुज़फ्फरपुर से हाजीपुर की ओर जा रहे एक गैस टैंकर से टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद टैंकर का चालक टैंकर छोड़ कर भाग निकला। पुलिस ने टैंकर को अपने कब्ज़े में ले लिया है।थाना प्रभारी धर्मजीत महतो ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज़ कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में जीप पर सवार अन्य पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गये।

swatva

महिलाओं के झगड़े में पुरुषों ने की मारपीट, चार घायल
वैशाली : राघोपुर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर श्यामचंद पंचायत के नया टोला हैबतपुर गाँव में महिलाओं की आपसी गाली-गलौज की बात बढ़ जाने से गुरुवार की शाम 6:30 बजे पुरुषों के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक दूसरे के घर पर चढ़कर लाठी, डंडा, भाला तथा फरसा से वार कर महिला पुरुष सहित चार लोगों को घायल कर दिया। हमलावरों ने घरों में घुसकर महिला के साथ दुर्व्यवहार भी किया। मारपीट में घायल व्यक्तियों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए राघोपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर कमल किशोर कुमार ने घायल व्यक्तियों का उपचार किया। मारपीट में घायल रामपुर पंचायत नया टोला हैबतपुर निवासी मेघनाथ मालाकार, रामनाथ मालाकार, पुष्पा देवी, तथा सुनीता देवी घायल हैं। घटना के संबंध में घायल मेघनाथ मालाकार ने बताया कि पहले भी ऐसी घटना हुई थी तथा बीते बुधवार को रामपुर श्यामचंद हैबतपुर निवासी कुलदीप राय के विरुद्ध उन्होंने अपने परिवार की जान-माल की रक्षा के लिए गुरुवार की सुबह राघोपुर थाने में आवेदन दिया था। थाने में आवेदन देकर वह अपने घर चले आए। वह तथा उनके घर की महिलाएं अपने दरवाजे पर बैठे थे और तभी कुलदीप राय ने उनके घर पर आकर धमकी दी कि तुम मेरे खिलाफ राघोपुर थाने में आवेदन क्यों दिया, केस उठाओ नहीं तो सब परिवार को जान मार देंगे। इसी बीच दोनों तरफ से कहा सुनी हो गई। कुलदीप राय के पक्ष के 15 से 20 लोगों ने लाठी डंडा लेकर मेघनाथ मालाकार के घर चढ़कर औरत तथा मर्द के साथ मारपीट किया। मेघनाथ मालाकार ने रामपुर हैबतपुर निवासी कुलदीप राय, मनोज राय एवं कुलदीप राय के दामाद पटना दीदारगंज निवासी अरविंद राय, नाती पंकज कुमार, संतोष कुमार आदि लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here