वैशाली : राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुरश्यामचंद गाँव स्थित कन्हैया चौक के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की तथा एक चोरी की बाइक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया। बताया गया कि हिरासत में लिए गए दोनों चोरों की पहचान फ़तेहपुर नयकापारी निवासी बृजनाथी महतो तथा तीसा महतो के रूप में हुई है। दोनों बाइक चोर बहुत ही शातिर हैं और अन्य जिले के चोरों से भी इनकी सांठगांठ है। यह दोनों चोरी के सामानों की भी खरीद बिक्री करते हैं। प्रखंड क्षेत्र में हाल ही के दिनों में कई बाइक तथा साइकिलों की चोरी हुई है और उन सब में भी इन लोगों का हाथ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
इस मामले की जानकारी देते हुए राघोपुर थाना प्रभारी फिराज हुसैन ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो लोग चोरी की एक बाइक के साथ कन्हाई चौक के पास खड़े हैं। सूचना के आधार पर छापामारी कर दोनों को हीरो कम्पनी की एक बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि पूछताछ के समय दोनों चोरों द्वारा बरामद मोटरसाइकिल का कोई भी कागज़ उपलब्ध नहीं कराया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों चोरों द्वारा सारण जिले के डोरीगंज से बाइक खरीदे जाने की बात बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों चोरों को गिरफ्तार कर हाजीपुर जेल भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार जानकारी तो यहाँ तक है कि राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों बाइक एवं टेम्पू चोरी की चल रही है। अन्य जिले के चोरों द्वारा स्थानीय चोरों के हाथों बहुत ही कम कीमतों पर बाइक तथा तीनपहिया टेम्पू बेच दिया जाता है। प्रखंड क्षेत्र के प्रशासन द्वारा कभी भी वाहनों की जाँच-पड़ताल नहीं की जाती है और इसी वजह से चोर धड़ल्ले से आंख मूँदकर चोरी की गाड़ी प्रखंड में बेचते हैं और यह गाड़ियाँ यहाँ चलाई जाती हैं। विदित हो कि राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में दूसरे जिला की पुलिस द्वारा छापामारी कर दर्जनों से अधिक चोरी के बाइक को जब्त किया जा चुका है तथा कई शातिर चोर को यहां से दबोचा भी जा चुका है।
(सुजीत सुमन)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity