Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

छात्रों ने जेपी विवि प्रशासन के समक्ष रखी मांगें

छपरा : छात्र संघ चुनाव में विजयी छात्र संगठन आरएसए के छात्र प्रतिनिधियों की बैठक आज छपरा कार्यालय में हुई जिसमें तमाम काउंसिल मेंबर एवं कॉलेज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने कहा कि संगठन के संघर्ष का यह फल है कि वर्षों से सांस्कृतिक सचिव के पद पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने मजबूर होकर नियुक्ति की है। अब छात्रों की सांस्कृतिक प्रतिभा में निखार आएगा। देश भर में जितने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे उसमें यहां के छात्र भाग ले सकेंगे।

आज की बैठक संगठनात्मक थी। विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग की गई कि स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर, चतुर्थ सेमेस्टर का जो एग्जाम होने वाला है उन छात्रों को प्रत्येक पेपर के 20-20 प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाए और 10 दिन का स्पेशल क्लास चलाया जाए। साथ ही उन्हीं प्रश्नों में से परीक्षा में प्रश्न पूछा जाए ताकि छात्र कदाचार करने से बचें। जब बिना सिलेबस खत्म हुए परीक्षा लिया जाएगा तो फिर समस्या खड़ी होगी।पीजी आरसी की बैठक में जो कल निर्णय लिया गया कि कोर्स वर्क होने के बाद 1 वर्ष में जो सिनॉप्सिस जमा नहीं करेगा उसे शोध कार्य करने से वंचित कर दिया जाएगा।

यह राजभवन एवं यूजीसी के नियमों का खुला उल्लंघन है। इस नियम को तुरंत वापस लिया जाए।बैठक में प्रमुख रूप से संगठन महासचिव विशाल सिंह, परमजीत कुमार सिंह, प्रमेंद्र सिंह, राम जयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष सोनम कुमारी, काउंसिल मेंबर राजेश रंजन, सचिन कुमार, संयुक्त सचिव पूनम कुमारी समेत जीते हुए सारे छात्र संघ प्रतिनिधि शामिल हुए।