पश्चिमी चंपारण : वीटीआर जंगल से बाहर रेंगता हुआ एक अजगर सोमवार को प्रखंड के मधुबनी अनुसूचित जाति आवासीय छात्रावास परिसर में पहुंच गया। छात्रों ने जैसे ही अजगर को बाउंड्री के भीतर रेंगता देख वहां अफरातफरी का माहौल बन गया । डर के मारे छात्रों ने भागकर अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। बच्चों की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पंहुचे । जिसके बाद इसकी सूचना रघिया वन कार्यालय कर दी गई । सांप की सूचना पाकर एक रेस्क्यू दल छात्रावास में पंहुच कर काफी मशक्कत करने के बाद सांप को कैद किया । अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद जंगल के संरक्षित क्षेत्र में छोड़ दिया गया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity