छापेमारी के लिए गई पुलिस पर शराब कारोबारियों ने किया हमला

0
illustrative image

आरा : तरारी थाना क्षेत्र स्थित डिलियां गांव में बुधवार को शराब के अड्डे पर छापेमारी के लिए गई पुलिस पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया। शराब कारोबारियों द्वारा किये गए पथराव में सहायक अवर निरीक्षक तथा सैप जवानों सहित आधा दर्जन जवान घायल हो गए। बताया जाता है कि थाना प्रभारी अरविंद कुमार इस हमले में बाल-बाल बच गए। हमले में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज तरारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। इस छापेमारी में पुलिस ने तीन कार्टन अंग्रेजी शराब सहित एक कारोबारी लालू सिंह को पकड़ लिया। पुलिस बल पर हमले को लेकर 16 नामजद सहित 30-40 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

केन बीयर के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार
आरा जिले में जगह-जगह किये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान खवासपुर थाना पुलिस ने महुली घाट स्थित पीपापुल के पास एक अपाची बाइक से केन बीयर के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। बताया जाता है। कि। दोनों शराब तस्कर नवादा थाना क्षेत्र के रघुटोला गांव के निवासी लखन यादव का बेटा पिंटू कुमार तथा श्रीभगवान यादव का बेटा कल्लू कुमार है। ये दोनों उत्तरप्रदेश से 24 ट्यूबर्ग तथा 24 किंगफिशर केन बीयर बेचने के लिए ला रहे थे। थाना प्रभारी दिलीप कुमार मांझी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र शराब तस्करों पर कड़ी निगरानी की जा रही है और इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा क्षेत्र में कई सूत्र लगाए गए हैं।
(सुजीत सुमन)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here