-पार्क का निर्माण अंतिम चरण में, बनेगी आर्ट गैलरी
बक्सर : चौसा में स्थित युद्ध का मैदान जल्द ही पर्यटकों को आकर्षित करेगा। जहां शेरशाह और हुमायूं के बीच लड़ाई हुई थी। उसी जगह पर आर्ट गैलरी भी बनायी जानी है। मंगलवार को वहां चल रहे कार्य का जायजा लेने के लिए डीडीसी योगेश कुमार सागर वहां पहुंचे थे। उन्होंने संबंधित विभाग के लोगों से बातचीत की और आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान वे उस स्थान को देखने गए। जहां पेड़ पर चढ़कर लोग सेल्फी ले सकेंगे। इसे ट्री सेल्फी प्वाइंट का नाम दिया गया है। बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया पार्क का निर्माण मनरेगा योजना से हो रहा है। आर्ट गैलरी और गेस्ट हाउस तथा लाइटिंग का कार्य एसजेवीएन की सहायता से होगा। इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है।
क्योंकि 1539 का ऐतिहासिक युद्ध मैदान वर्षो से उपेक्षित पड़ा था। अब इसे जिला प्रशासन के सहयोग से बेहतर स्वरुप दिया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया युद्ध का इतिहास व एक दिन के लिए दिल्ली के निजाम बने चौसा के भिस्ती की कहानी भी आर्ट गैलरी में देखने को मिलेगी। इसका पूरा इंतजाम किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मनरेगा के तकनीकि पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जिनकी देखरेख में यह कार्य हो रहा है।