Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

चौकीदार को चकमा देकर फरार कैदी का कोर्ट में समर्पण

नवादा : नवादा के अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से मंगलवार को इलाज के क्रम में चौकीदार को चकमा देकर फरार कैदी ने पुलिस दबिश से परेशान हो बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण के बाद उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेजा गया है।
बताया जाता है कि महेशडीह बालू घाट पर ट्रकों से रंगदारी वसूलने की चालकों की शिकायत पर महेशडीह गांव के विनोद यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। न्यायालय ने उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था जिसके आलोक में सोमवार की देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया था। इस क्रम में उसने मंगलवार की सुबह बीमारी का बहाना बनाया। पुलिस ने दो चौकीदारों की अभिरक्षा में उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसे मिर्गी का रोगी बता नवादा सदर अस्पताल स्थानांतरित किया था।
पुलिस जबतक उसे अपने वाहन से सदर अस्पताल ले जाती वह करीब ग्यारह बजे चौकीदारों को चकमा देकर फरार हो गया। इस संबंध में थाने में चौकीदार जगदीश यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की गई थी।
पुलिस दबिश से परेशान व परिवार के दबाव में आकर उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेजा गया है। इसबीच सोमवार को नवादा न्यायालय गेट के पास से हथकङी काटकर फरार हुए रजौली थाना क्षेत्र के शराब माफिया पंकज यादव को खोज पाने में पुलिस अब तक नाकाम रही है।