छपरा : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की प्रमुख मीडिया ईकाई पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), पटना द्वारा आज छपरा (सारण) के होटल अशोका ग्रांड में एकदिवसीय क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला–वार्तालाप का आयोजन किया गया। पत्र सूचना कार्यालय, पटना द्वारा आयोजित वार्तालाप का यह दसवां संस्करण है। इस अवसर पर कार्यशाला के मुख्य अतिथि सारण जिला के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, विशिष्ठ अतिथि टाईम्स ऑफ इंडिया के एच. के. वर्मा, राष्ट्रीय सहारा के विद्या भूषण श्रीवास्तव एवं समय टीवी के पंकज कुमार, पीआईबी, पटना के अपरमहानिदेशक एस. के. मालवीय, निदेशक दिनेश कुमार, सहायक निदेशक संजय कुमार, सूचना सहायक पवन कुमार सिन्हा, सूचना सहायक भुवन कुमार, रविशंकर प्रसाद एवं ज्ञान प्रकाश सहित सारण जिले के मीडियाकर्मी भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस अवसर पर कहा कि पीआईबी, पटना द्वारा आयोजित वार्तालाप कार्यशाला द्विपक्षीय संचार का अवसर मुहैया कराता है क्योंकि इस मंच के माध्यम से न सिर्फ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में स्थानीय मीडियाकर्मी फीडबैक उपलब्ध करा पाते हैं बल्कि सरकार और प्रशासन के प्रतिनिधि भी सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं संबंधी सही सूचनाओं, उद्येश्यों और उपलब्धियों को स्थानीय मीडियकर्मी तक साझा कर पाते हैं। श्री सेन ने कहा कि राष्ट्र के विकास में मीडिया की ऐतिहासिक भूमिका रही है। समानांतर रूप से देश में वाइब्रेंट डेमोक्रेसी में मीडियाकर्मियों की सकारात्मक मंशा का भी अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ मीडिया के विभिन्न स्वरूपों में भी स्वागतयोग्य बदलाव हुए हैं। हालांकि, इसके कुछ नकारात्मक पहलू भी यदा-कदा उभर कर सामने आते रहते हैं लेकिन बेहतर मंशा से ऐसे नकारात्मक विचारों पर विजय पाई जा सकती है। उन्होंने कार्यशाला में मौजूद मीडियाकर्मियों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि सूचना के मामले में वे शासन-प्रशासन से कहीं आगे है इसलिए कोशिश करें कि जो बातें शासन द्वारा आम नागरिक तक नहीं पहुंचाई जा पा रही है, उसे उन तक पहुंचाए।