Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

चंदन यादव गिरोह व ग्रामीणों के बीच गोलीबारी, दो जख्मी

नवादा : नवादा के रूपौ थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव के बधार में चंदन यादव गिरोह व ग्रामीणों के बीच हुई गोलीबारी की घटना में दो लोग जख्मी हो गए। जख्मी ग्रामीणों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिंताजनक हालत में प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच स्थानांतरित कर दिया गया। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है ।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम खेत में सिंचाई कर रहे किसानों को चंदन यादव गिरोह ने पूर्व में उनके विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी को वापस लेने व गवाही देने पर सपरिवार हत्या की धमकी दी। इसकी सूचना ग्रामीणों को जब मिली तो वे एकजुट होकर गिरोह से लोहा लेने निकल पड़े। भारी संख्या में ग्रामीणों को आते देख अपराधियों ने गोलीबारी आरंभ कर दी जिसमें दो युवक गोविन्द व घनश्याम जख्मी हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से पटना रेफर कर दिया गया।
बता दें कि एक सप्ताह पूर्व गिरोह के सदस्यों ने चांदो यादव की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस प्रकार अबतक एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या गिरोह के सदस्यों द्वारा की जा चुकी है। बावजूद पुलिस गिरोह के एक भी सदस्य को अब तक गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो सकी है । गिरोह का कहर ग्रामीणों पर ढाया जा रहा है और पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर ले रही है। ऐसे में ग्रामीण दहशत के बीच रहने को मजबूर हैं।

पुलिस के हत्थे चढ़ा नवादा का मोस्ट वांटेड

पकरीबरावां पुलिस को उस वक्त बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी जब गुप्त सूचना के आधार पर मां नेतुला धर्म कांटा के समीप एक वाहन पर दो लोगों के संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। दोनों किसी घटना को अंजाम देने के लिए वहां रणनीति बनाने के लिए एकत्र हुए थे।थानाध्यक्ष संजय कुमार दलबल के साथ वहां पहुंचे व दोनों को हिरसत में लेकर कड़ी पूछताछ की।
दोनों की पहचान नवादा शहर के पथरा इंग्लिश निवासी विद्यासागर सिंह एवं मुफस्सिल थाना के कुंदन सिंह के रूप में की गई। पुलिस को पूछताछ के दौरान कुछ बातें अटपटी लगी तो उन्हें थाने ले आई। थाना लाने के बाद जब गिरफ्तार लोगों की जानकारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष को दी गई तो पता चला कि विद्यासागर सिंह पर विभिन्न थानों में कई वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा अवैध शराब बिक्री सहित कई अन्य मामले भी दर्ज हैं।
गौरतलब हो कि गिरफ्तार अभियुक्त की खोजबीन में नवादा पुलिस कई दिनों से जुटी हुई थी। परंतु अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे थे। उपयुक्त तथ्यों की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों को नवादा पुलिस को सौंप दिया गया है।

वारिसलीगंज में अपहर्ताओं को ग्रामीणों ने खदेङा, पुलिस लिखा स्कर्पियो बरामद

नवादा के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के अपसङ पंचायत के भवानी बिगहा गांव में अपहरण करने आये अपहर्ताओं को ग्रामीणों ने खदेङ दिया। इस क्रम में अपहर्ताओं का पुलिस लिखा बगैर नम्बर का स्कार्पियो खेत में पलट गया जिसे पुलिस ने बरामद किया है। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि अशोक राजवंशी रात में अपने घर में सोया था। इस क्रम में सीढ़ी के सहारे कुछ अपराधी उसके घर में प्रवेश कर गये। अपहरण की नीयत से मुंह पर टेप साट ही रहे थे कि उसने शोर मचाना आरंभ कर दिया। शोर सुन उसकी सात वर्षीया पुत्री निशा कुमारी की नींद खुल गई और उसने चोर—चोर का शोर मचाना आरंभ कर दिया। इस क्रम में पत्नी रूबी देवी की नींद खुलते ही घर वाले भी चिल्लाने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण बचाव में दौड़ पङे। ग्रामीणों को आते देख अपहरण करने आये अपराधी भागने लगे।
भागने के क्रम में उनके वाहन का टायर फट गया और वाहन खेत में पलट गया। अपराधी वाहन छोङ फरार होने में सफल रहे। इस क्रम में वाहन में आधार कार्ड, ड्राइवर का लाइसेंस समेत कई सामान छूट गया जिसे पुलिस ने बरामद किया है। अशोक कोलकाता में रहकर दूध फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करता है जो दशहरा त्योहार के मौके पर घर आया था। अपहरण के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। पकरीबरांवा एसडीपीओ प्रकाश सिंह ने बताया कि बरामद सामानों का सत्यापन कराया जा रहा है । जल्द ही मामले का खुलासा होना तय है ।