नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के बुढियासाख कोरैया में अबैध अभ्रक खदान के धंसने से पति की मौत हो गयी। जबकि पत्नी समेत कई जख्मी हो गये। घायलों को ईलाज के लिए झारखंड के कोडरमा में एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। मृतक के पिता शुकर सिंह ने बताया कि पुत्र व पतोहू अन्य ग्रामीणों के साथ अभ्रक का खनन कर रहे थे। इसी क्रम में एक बड़ा पत्थर चाल पर गिरा जिससे बेटा, पतोहू समेत कई लोग इसमें दब गये। ग्रामीणों के सहयोग से सबों को बाहर निकाला गया एवं इलाज के लिए झारखंड राज्य के कोडरमा ले जाने के क्रम में पुत्र की मौत हो गयी। शेष का इलाज कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची पर पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने शव लगाने नहीं दिया। थानाध्यक्ष रमेन्द्र कुमार ने बताया कि किसी के द्वारा आवेदन नहीं दिये जाने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है। बता दें इसके पूर्व भी कई बार चाल धंसने से मजदूरों की मौत हुई है इसके बावजूद प्राथमिकी दर्ज न कर मामले को दबाने से अबैध अभ्रक कारोबारियों व अधिकारियों की चांदी कट रही है।
(रवीन्द्र नाथ भैया )