सेंट्रल पब्लिक स्कूल में कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

0

छपरा : सेंट्रल पब्लिक स्कूल, छपरा में सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन रेंज के डीआईजी विजय कुमार वर्मा द्वारा किया गया। बताते चलें कि आज आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान श्री अमरेंद्र कुमार गौड़ उपस्थित थे। आगत अतिथियों का स्वागत डॉ हरेंद्र सिंह ने बुके और शॉल देकर किया। डीआईजी वर्मा ने इस मौके पर कहा कि मुझे इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हो काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने इच्छा जताई कि इसे प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बेहतरीन खिलाड़ियों को चयनित कर उनके लिए विशेष प्रशिक्षण कैंप की व्यवस्था की जाए ताकि खिलाड़ियों के खेल कौशल में इजाफा हो। यह खिलाड़ी भी आने वाले दिनों में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें, यही सपना है। कबड्डी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और भारतीय रेलवे में अपनी सेवा दे रहे शेषनाथ गौतम को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी, सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, संरक्षक जीनत जरीन भसीन, उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, विकास सिंह, कोषाध्यक्ष सभापति बैठा, पंकज कश्यप एवं अन्य उपस्थित थे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका राकेश सिंह, रजनीश सिंह, कुमार कौशलेंद्र, राजेश सिंह, दीपू सनी, विकास , आनंद ने निभाई। कल महिला वर्ग और जूनियर बालक वर्ग के बीच मैच खेले जाने हैं जिसमें 30 टीमें भाग लेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here