Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में 18 से कबड्डी प्रतियोगिता

छपरा : सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा में सारण जिला कबड्डी संघ की बैठक रामाकांत सिंह की अध्यक्षता हुई। संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। यह निर्णय लिया गया कि 18वें सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा के खेल मैदान में 18 एवं 19 जनवरी को होगा। इस वर्ष प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 24 टीमें हिस्सा लेंगी वहीं बालक सब जूनियर वर्ग में 10 टीमें हिस्सा लेंगी तथा महिला वर्ग में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस प्रकार प्रतियोगिता में कुल 42 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में टीमों की संख्या के हिसाब से यह प्रतियोगिता संभवत: सारण जिला की सबसे बड़ी प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु डॉ हरेंद्र सिंह को आयोजन अध्यक्ष, श्री मुरारी सिंह को आयोजन सचिव एवं श्री विकास कुमार सिंह को संयोजक बनाया गया । बैठक में संघ के एचके वर्मा, देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, राठौर नितांत सिंह, जीनत जरीन ,अमरिंदर सिंह, राम दयाल शर्मा, हेमंत सिंह , सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, सुशील सिंह ,निलेश सिंह, राजेश सिंह ,सूरज कुमार ,सहित संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन संघ के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह ने दिया।

28 को राजेंद्र स्टेडियम में होगा फुटबाल मैच

28 जनवरी को राजेन्द्र स्टेडियम में वैधनाथ सिंह मेमोरियल एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता कराने का कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया है। यह मैच पटना और मैरवा की टीम के बीच होगा। उक्त अवसर पर मदन मोहन सिंह,विभूती नारायण,अरुण कुमार सिंह, विनीत कुमार, रामप्रित रावत, उमेश कुमार सिंह, सभापति बैठा, नागेन्द़ सिंह, शिवजी प़साद ,सत्य प़काश यादव, डा सुरेश प़शाद सिंह आदि मौजूद थे।