सीबीएसई ने शिक्षकों के लिए किया कार्यशाला का आयोजन

0

छपरा : सेंट्रल पब्लिक स्कूल, विकास नगर चांदमारी रोड छपरा में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शिक्षकों के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छपरा के विभिन्न सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 70 शिक्षकों ने काफी उत्सुकता से भाग लिया। कार्यशाला का मुख्य विषय जेंडर सेंसटिविटी था। रिसोर्स पर्सन के रूप में श्रीमती पुष्पा सिंह प्राचर्या कृष्णा निकेतन पटना तथा श्री विनय कुमार गुप्ता डीएवी स्कूल औरंगाबाद ने कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को काफी प्रोत्साहित किया और उनका ज्ञानवर्धन किया। वर्तमान संदर्भ में जेंडर इश्यू अति ज्वलंत मुद्दा है। देश के विभिन्न कोने में आए दिन कोई न कोई वारदात महिलाओं के साथ होता रहता है। सीबीएसई बोर्ड ने इस आलोक में देश के समस्त विद्यालयों में इस प्रकार के प्रोग्राम का आयोजन कर छात्र एवं छात्राओं में जागरूकता लाने का अथक प्रयास करने की कोशिश की है। आज सीपीएस के सभागार में आयोजित कार्यशाला में दोनों रिसोर्स पर्सन ने बड़ी बारीकी से जेंडर सेंसटिविटी मुद्दे पर प्रकाश डाला और उससे संबंधित चुनौतियों के निराकरण का तरीका बताया।विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह प्राचार्य श्री मुरारी सिंह, उप प्राचार्य श्री फतह बहादुर सिंह , प्रबंधक श्री विकास कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यशाला के अंत मे सीबीऐसई द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here