छपरा : कैप्टेन शिवजी प्रसाद की 7वीं पुण्यतिथि आज कैप्टन शिवजी प्रसाद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल घेघटा में मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। पुण्यतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युद्ध का कुशल जानकार होने के साथ-साथ वे सच्चे और सरल व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। वे 1962 एवं 65 में भारत—चीन युद्घ में बहादुरी से लड़े। तत्कालीन राष्ट्रपति ने अदम्य साहस एवं वीरता के लिए उन्हें सम्मानित किया। कैप्टन साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब मानी जायेगी जब समाज के निचले पायदान पर रहने वाले लोगों को शिक्षा का लाभ मिले। उनके बच्चे शिक्षित बनकर अपने जीवन को संवारें। विद्यालय के निदेशक सह भूतपूर्व सैनिक जनार्दन प्रसाद ने कहा कि कैप्टन साहब ने अपने संघर्ष के दिनों से लेकर जीवन के अंतिम दिनों तक कॉपी, कलम और किताब के साथ अपने ईमानदार तथा उत्कृष्ट आचरण से सबका दिल जीता। वे हमेशा अपनों को पढ़ाई और बचत के महत्व को बताते हुए उसे जीवन में उतारने की सीख देते रहे। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं व छात्रों ने उन्हें नमन किया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विश्वजीत कुमार सिंह,छात्र नेता विशाल सिंह,परमजीत सिंह,प्रमेन्द्र सिंह,अमरदिप कुमार,अजीत कुमार सिंह, ललिता कुमारी, झिशी कुमारी, झिशी सिंह, सोनू कुमार,विवेक कुमार, प्रशांत कुमार, दशरत प्रसाद समेत स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। इसके उपरांत पुण्यतिथि पर स्कूल के छात्र छात्राओं के बीच फल का वितरण किया गया।
आप अपना whatsapp नम्बर दे। कोई भी न्यूज भेजने के लिए। हम AISF दरभंगा के सचिव है।
you can send messages on this whatsapp number 8521932475