छपरा : लोक जनशक्ति पार्टी की छपरा इकाई ने जिला अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में पार्टी का 19 वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाना चौक पर एकत्रित होकर एक रैली के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए जूनियर कोठी स्थित एसएस ऐकेडमी पहुंच केक काटकर स्थापना दिवस मनाया। मौके पर एक सभा कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान, बिहार सरकार के मत्स्य मंत्री सह सांसद रामचंद्र पासवान, पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस आदि के प्रति आस्था जताई गयी। इस मौके पर रवि रंजन सिंह, विनय भारती, रंजीत कुमार, आशुतोष कुमार, संतोष कुमार, बिजेंद्र प्रसाद यादव, विनय सिंह, आशुतोष कुमार, रणजीत पर्वत, विनय कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार, सुनैना सिंहा, कुसुम देवी, जाहिर अहमद, कामेश्वर प्रसाद सिंह,राम प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार सिंह, इमरान खान, रोशन जहां जैसे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया ।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity