Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर बिहार अपडेट संस्कृति

वैदिक पूजन के साथ प्रारंभ हुई बक्सर की रामलीला

-कथा मंचन के पूर्व नेताओं ने दिखाई अपनी-अपनी लीला
बक्सर खबर। किला मैदान में आयोजित होने वाला बक्सर की ऐतिहासिक रामलीला शनिवार को वैदिक पूजन के साथ प्रारंभ हो गई। लक्ष्मीनारायण मंदिर के महंत रामानुजाचार्य राजगोपालाचार्य त्यागी जी ने इसकी शुरुआत की। सर्वप्रथम गणेश पूजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि असम के आईपीएस अधिकारी आनंद कुमार मिश्रा, मिथिलेश पाठक आदि शामिल हुए।

रामलीला के उद्घाटन समारोह में शामिल आईपीएस आनंद मिश्रा व अन्य

कथा के मंचन से पूर्व मंच पर ऐसा जमघट लगा कि मानों पहले नेताओं की लीला प्रारंभ हो गई हो। लेकिन, थोड़ी ही देर में सब कुछ सामान्य हो गया। और व्यवस्था पटरी पर आ गई।सबसे पहले त्यागी ने अपने आशीर्वचन दिए। समिति के सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा ने सभी आगत लोगों का स्वागत किया और आदर भाव से व्यवस्था को सुव्यवस्थित कर दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से 21 दिवसीय रामलीला वर्षो से चलती आ रही है। इसके लिए समिति सबका आभार प्रकट करती है। हम समाज के सभी भाई-बहनों और पत्रकार मित्रों को धन्यवाद देते हैं।लीला में गणेश जी के पूजन के उपरांत सबसे पहले माता सती और भगवान भोलेनाथ एक साथ ऋषि अगस्त के आश्रम में पधारे और उनसे श्रीराम कथा का श्रवण किया। वहीं से कार्यक्रम आगे बढ़ा।

रामलीला के उद्घाटन समारोह में शामिल मिथिलेश पाठक व अन्य

आयोजन के दौरान रामलीला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पांडेय, संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरेश संगम, लाइसेंसदार कृष्णा वर्मा, रोहतास गोयल, बबन सिंह, उदय सर्राफ उर्फ जोखन, राजकुमार गुप्ता, प्रोफेसर सिद्धनाथ मिश्र, बासुकीनाथ सिंह (सेवानिवृत्त अंचलाधिकारी),डॉ मनोज कुमार मिश्रा (बिहार प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट भाजपा), राजेश चौरसिया (चौरसिया लॉज) प्रफुल्लचंद सिंह, उदय नारायण पांडेय, नारायण राय, राकेश राय, बृजमोहन सेठ, राघव पांडेय, अजय कुमार पांडेय, संतोष पांडेय (वार्ड पार्षद), अवध बिहारी मिश्र, दीपक सिंह (वार्ड पार्षद), कमलेश पाल (वार्ड पार्षद), आशुतोष चतुर्वेदी, अशोक पांडेय, साकेत श्रीवास्तव, श्रवण तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

 अविनाश उपाध्याय की रिपोर्ट