Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर बिहार अपडेट

बक्सर एसडीओ पहुँचे राजपुर नामांकन का लिया जायजा

-एसडीओ ने पंचायत चुनाव को लेकर राजपुर में अधिकारियों के साथ किया बैठक

बक्सर : प्रखण्ड मुख्यालय सभा कक्ष में  एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने राजपुर के निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। पंचायत के विभिन्न पदों के लिए होने वाले नामांकन को लेकर पूछताछ कर सभी जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान इन्होंने आरक्षित पद पर नामांकन करने वाली महिला अभ्यर्थियों के लिए स्पष्ट तौर पर कहा कि आयोग के निर्देश के आलोक में बिहार राज्य के द्वारा निर्गत किए गए निवासी का ही जाति प्रमाण पत्र मान्य होंगे। आयोग के पत्र में भी यह निर्देश दिया गया है कि कोई भी महिला अभ्यर्थी है उसके मायके का ही जाति प्रमाण पत्र मान्य होगा।  ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य की रहने वाली महिला जिसका जाति प्रमाण पत्र उसके मायके का है ।उस स्थिति में उसका नामांकन पत्र रद्द होगा ।जबकि आयोग के तरफ से इसके लिए लिखित तौर पर कोई भी अस्पष्ट निर्देश नहीं है ।पत्र के निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि नेपाल देश के रहने वाली महिला अगर बिहार राज्य के निकटवर्ती जिलों में शादी की है ।तो उसका जाति प्रमाण पत्र नेपाल का होगा। लेकिन बिहार राज्य में आरक्षण का लाभ उसको नहीं मिलेगा। देश के अन्य राज्य  के लोगों के लिए ऐसा कोई निर्देश प्राप्त नहीं है। फिलहाल इस तरह के निर्देश को लेकर आरक्षित पद के लिए नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों के बीच संशय की स्थिति है।जिसको लेकर नामांकन करने वाले अभ्यर्थी कोर्ट की शरण में जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस बैठक में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी इंदु बाला सिंह, डीपीआरओ श्याम बिहारी प्रसाद, इटाढ़ी बीडीओ अमर कुमार एवं सीओ रजनीकांत के अलावा कई अन्य लोग मौजूद रहे।

-एसडीओ ने रौनी गांव के बूथ का किया निरीक्षण

इसके अलावा मगराँव पंचायत के रौनी गांव के ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए बूथ को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। यहां का भवन जर्जर है। कभी भी हादसा हो सकता है ।जहां बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने स्वयं बूथ पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि हर हाल में इसी सरकारी भवन में चुनाव कराया जाएगा कोई परेशानी नहीं है। साफ-सफाई और बिजली पानी की व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिया।