Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर बिहार अपडेट

बक्सर में मिले कोरोना के 86 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 967

बक्सर : जिले में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे अब हर क्षेत्र में अपना पाव पसारता जा रहा है। जिले के लगभग सभी प्रखंड इसकी चपेट में आ चुके है। लगभग सभी प्रमुख बाजार, सरकारी कार्यालय, पुलिस थाने और बैंक भी उसकी जद में आते जा रहे हैं।

गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट में 86 नए संक्रमित मिलने की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही जिले के कुल संक्रमित का आंकड़ा 967 पहुंच गया है। जो जल्द ही एक हजार के पास पहुंच जाएगा। जिले में सक्रिय रोगियों की संख्या 444 है। वही ठीक होने वाले लोगों की बात करे तो 30 जुलाई तक 523 लोग स्वस्थ भी हुए है।

जिले में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हूई। आज की रिपोर्ट में सर्वाधिक मामले बक्सर नगर से हैं। यहां मुख्य डाकघर, एचडीएफसी बैंक में एक-एक केस सामने आए हैं। लेकिन, बालगृह में कुल 6 केस मिले हैं। यह आंकड़े सबको परेशान करने वाले हैं। इसके अलावा नेहरुनगर, बाजार समिति रोड, नया बाजार, ठठेरीबाजार, सिविल लाइन, चीनी मिल हर जगह मरीज सामने आए हैं। रिपोर्ट से स्पष्ट होता है।पुलिस थाने में सुरक्षित नहीं। पहले ब्रह्मपुर के इंस्पेक्टर संक्रमित हुए थे। अब वहां और चार केस सामने आए हैं। इसके अलावा नैनीजोर, सिमरी व मुफस्सिल थाना में भी पुलिस कर्मी संक्रमित मिले हैं।

यह सिलसिला धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। बक्सर प्रखंड के चुरामनपुर में छह मामले सामने आए हैं। वहीं चौसा के सरेंजा में मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। यह संक्रमण कुसुरुपा गांव तक पहुंच गया है। इसके अलावा डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत पुराना भोजपुर में भी एक संक्रमित मिला है। सिमरी के मानिकपुर, नगपुरा एवं सिमरी गांव में भी कई केस सामने आए हैं। केसठ के दो वार्ड एवं नावानगर प्रखंड के विभिन्न गांवों में कुल 14 पॉजिटिव की पहचान हुई है।

चंद्रकेतु पांडेय