भाजपा जिला कार्यकर्ताओं की बैठक में विधायक ज्ञानू हुए शामिल

0
भाजपा की बैठक में रिपोर्ट कार्ड जारी करते विधायक श्रीज्ञानू,संगठन प्रभारी श्रीपांडेय एवं जिलाध्यक्ष डॉ० सिंह सहित अन्य पार्टी नेतागण

बाढ़ : विधान सभा भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक नगर के ढेलवा गोंसाईं स्थित ‘संभावना वाटिका’ में जिला अध्यक्ष डॉक्टर सियाराम सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ और इस बैठक में जिला संगठन प्रभारी सीताराम पांडेय एवं भाजपा के क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक में पूरे बिहार प्रदेश में गुरुवार से शुरू होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रिपोर्ट कार्ड प्रत्येक घरों तक कैसे पहुंचे इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये दिशा निर्देश संगठन प्रभारी, विधायक एवं जिलाध्यक्ष ने दिया।

प्रधानमंत्री का रिपोर्ट कार्ड एवं मोदी सरकार के दूसरे चरण की एक वर्ष पूरा होने पर केंद्र सरकार की उपलब्धियां एवं उनके किये गये कार्यों का एक-एक पत्रक भी लोगों के बीच वितरित किया गया तथा मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक बूथ पर गठित सप्त ऋषियों के माध्यम से इस पत्र एवं पत्रक को प्रत्येक घर में वितरित किया जाये और इस बात का विशेष रूप से ख्याल रखा जाए कि एक घर में दो ही व्यक्ति पत्र एवं पत्रक को देने हेतु जाएं।

swatva

बैठक को संबोधित करने वालों में भाजपा प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश सिंह, अवधेश सिंह, सुभाष रंजन रमन,वरुण सिंह, अवनीत गुंजन, राजेश सिंह राजू,राजीब सिंह राजपूत सहित कई लोगों ने किया। जबकि बैठक में मंडल अध्यक्ष हेमंत राज, नगर अध्यक्ष प्रभाकर रंजन सिन्हा, विनय कुशवाहा,अमोद कुमार सिंह, प्रियरंजन कुमार, संजय कुमार साह, राजीव कुमार सिंह, रेखा देवी, सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बाढ़ से सूरज कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here