छपरा : सारण जिले के नगर जलालपुर पथ पर नगर नहर के पास आज एक अनियंत्रित बोलेरो ने मोटरसाइकिल सवार इसुआपुर प्रखंड अंचल कार्यालय के नाजिर बाबू गौतम सिंह को धक्का मार दिया। इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल नाजिर को स्थानीय सामुदायिक केंद्र जलालपुर में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। छपरा सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तथा बाद में दाउदपुर थाना क्षेत्र के इलियासपुर गांव निवासी नाजिर गौतम साह के परिजनों को शव सौंप दिया।
सारण नगरा बाजार में दुकान में लगी आग, हंगामा
छपरा : सारण नगरा स्थित बाजार में आप के स्थानीय नेता की दुकान में अचानक आग लग गई। इससे वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रीगेड को सूचना दी। सूचना के दो घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ओपी में जाकर बवाल करते हुए जमकर तोड़फोड़ की। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है।
हत्या के बाद चौर में शव को जलाने की कोशिश, पुलिस जांच में जुटी
छपरा : सारण जिलांतर्गत कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव स्थित चंवर में पुलिस ने आज एक अधजला शव बरामद किया। सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। शव की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र लगभग 40 होने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार हत्या कर शव को वहां जलाए जाने की संभावना है। पुलिस ने शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई। इसके बाद पहचान छिपाने के लिए उसे चंवर में लाकर जलाने की कोशिश की गई। मामले की जांच हो रही है।