नवादा : नवादा में अकबरपुर-गोविन्दपुर पथ पर महुगांय गांव के निकट पथ दुर्घटना में पांच वर्षीय छात्र की मौत हो गयी। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को जामकर दिया। बाद में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के समझाने व मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद जाम को वापस लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा है।
बताया जाता है कि लल्लू यादव का पांच वर्षीय पोता सङक किनारे खेल रहा था। अकबरपुर से गोविन्दपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity