बाइक चोरी गिरोह के आधा दर्जन बदमाश चढे पुलिस के हत्थे

0

वैशाली : बेलसर थाने की पुलिस ने बाइक चोरी के एक गिरोह का उद्भेदन करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस को गुप्त रूप से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ संदिग्ध मनोरा के शिव मंदिर के पास बाइक चोरी करने के ताक में हैं और वहाँ पर 10 से 15 की संख्या में ये सब इकट्ठा हैं। सूचना पाते ही बेलसर पुलिस सक्रिय हो गई तथा बेलसर ओपी के थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने अवर निरीक्षक राजकिशोर सिंह, सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह, सैप के जवान तथा सशस्त्र बलों सहित एक छापेमारी दस्ता तैयार किया।

छापेमारी दस्ता ने मौके पर त्वरित रूप से धावा बोल दिया तथा आधा दर्जन संदिग्धों को धर दबोचा। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तब इन लोगो ने स्वीकार किया कि ये सभी पेशेवर बाइक चोर हैं तथा कई जगहों से बाइक की चोरी कर चुके हैं। पूछताछ के क्रम में ही उनलोगों ने स्वीकार किया कि हाजीपुर स्थित एसएनएस कॉलेज से कुछ दिन पहले एक सुपर स्प्लेंडर, एक ग्लैमर तथा एक स्प्लेंडर को चुरा कर उन सबने मुज़फ्फरपुर जिला के फकुली ओपी क्षेत्र के फकुली गांव के दो सहोदर भाईयों को बेची है। उन्होंने स्वीकार किया कि एक बाइक वैशाली थाना के अमृतपूर गाँव के संजय कुमार पासवान से बेच दी है। मनोरा गांव स्थित शिव मंदिर से पकड़े गए सभी की पहचान हो गयी है। इसमें बेलसर के मनोरा गांव के रौशन कुमार पिता जालंधर पासवान, गौरव कुमार पिता रामानन्द सिंह, बिट्टू कुमार पिता नन्द किशोर साह हैं। जबकि सुबोध कुमार पिता लालू पासवान और राहुल कुमार पिता स्व. नन्दकिशोर सहनी पटेढा जयराम के रहने वाले हैं। एक और अपराधी की पहचान पटेढ़ी खुर्द के बिंदा सिंह के पुत्र नन्दकिशोर पासवान के रूप में हुई है।

swatva

बेलसर ओपी थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में पता चला है कि सभी शातिर चोर हैं तथा बाइक चुरा कर इंजन एवं चेसिस नंबर को स्क्रैच कर दूसरा चेसिस एवं इंजन नंबर पंच कर अधिक कीमत पर गाड़ियों को बेच देते हैं। पकड़े गये चोरों की निशानदेही पर फ़कुली के अखिलेश कुमार एवं वैशाली थाना के अमृतपुर निवासी संजय पासवान को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ गाड़ियों के कटे हुए पार्ट्स एवं स्क्रैप को भी बरामद किया गया है। ओपी थाना प्रभारी ने बताया कि बेलसर ओपी के अवर निरीक्षक राजकिशोर सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। कुल आठ की गिरफ्तारी हुई है। सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। बाकी भागे अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है।
(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here