बाढ़ : 8 जुलाई को हुई बिजलीकर्मी की हत्या कांड का उदभेदन नगर थाना की पुलिस ने कर दी है, पुलिस ने एक-एक कड़ी को जोड़ते हुए हत्या कांड का खुलासा कर दिया है। बिजलीकर्मी की हत्या में प्रयुक्त हथियार, हत्या के लिए पत्नी द्वारा दी गयी रुपए, मोबाइल,मोटरसाइकिल और हत्या के समय अपराधी द्वारा पहने गये कपड़े के साथ-साथ मृतक के पत्नी समेत सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार के दिलेरी की प्रशंसा करते हुये एएसपी अंबरीष राहुल ने प्रेस वार्ता में बताया कि मृतक बिजली कर्मी पंकज कुमार गुप्ता की हत्या उसकी पत्नी शोभा देवी ने अपने प्रेमी से मिलकर ही कराई है। मृतक की पत्नी शोभा देवी और उसके प्रेमी गोलू के बीच प्रगाढ़ प्रेम-संबंध का स्पष्ट नमूना शोभा देवी के बांह और गर्दन पर बनी’ टैटू’ साबित करने के लिये काफी है, जिसमें गोलू का नाम भी लिखा हुआ है।
प्रेमी गोलू और शोभा देवी के नाजायज संबंध का पता चलते हीं मृतकबिजलीकर्मी ने अपनी पत्नी की पिटाई करते हुये उसे जान मारने की धमकी भी दिया था तथा इन बातों की जानकारी मृतक की पत्नी शोभा देवी ने अपने प्रेमी गोलू को दे दिया और दोनों मिलकर बिजलीकर्मी पंकज को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचने लगा और इस षड्यंत्र के तहत प्रेमी-प्रेमिका द्वारा तीन लाख पच्चीस हजार रुपये में भाड़े का शूटर की जुगाड़ किया गया,जिसे बतौर ₹45000 एडवांस के तौर पर दिये जाने के साथ ही शूटर को कुछ ब्लैंक चेक भी दिया गया और इन्हीं शुटरों के माध्यम से बिजलीकर्मी पंकज की हत्या को अंजाम दिया गया।
पंकज के हत्या के अगले दिन ही पत्नी शोभा देवी द्वारा बैंक में जाना और बैंक से दो लाख 80 हजार रुपया निकालना की सुराग पुलिस को तहकीकात में मिली, इससे पुलिस को हत्या कांड की अहम सुराग मिल गया तथा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने गंभीरता से जांच करते हुए बिजलीकर्मी पंकज हत्याकांड का उदभेदन किया।इस हत्याकांड में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पत्नी ने अपनी झुमका बेच कर पति की हत्या के लिये एडवांस सुपारी दिया था,इसके दूसरे दिन ही बैंक से पूरी रकम निकाल कर शुटर के हवाले कर दिया।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट