नवादा : समूचे नवादा जिले में बिजली पोलों पर जगह-जगह होर्डिंग लगाये जाने से विभाग परेशान है। ऐसे में खराबी के लिए पोल पर चढ़ने उतरने में परेशानी हो रही है। कई मिस्त्री तो मरम्मति के लिये पोल पर चढ़ने के समय गिरने से जख्मी हो चुके हैं।
नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों की कमोबेश यही स्थिति है। जगह—जगह होर्डिंग लगाये जाने से बिजली मिस्री परेशान हैं। विभाग को सूचना देने के बावजूद इसका समाधान नहीं निकाला जा रहा है। फिर परेशानी कमने की जगह दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। सर्वाधिक परेशानी हल्की सी बारिश हो जाने पर होती है। मरम्मति के क्रम में विद्युत प्रवाहित होने की संभावना बढ जाती है तो घंटों बिजली आपूर्ति भी बाधित रहती है।
इस बाबत विद्युत अधिकारी दीपक कुमार कहते हैं कि विभाग के लिये इसे हटा पाना संभव नहीं है। होर्डिंग लगाना गैर कानूनी है तथा ऐसा पाए जाने पर प्राथमिकी का प्रावधान है। लेकिन वरीय अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने से इस प्रकार की घटनाएं कम नही हो रही हैं।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity