बिहार बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं वरीय पत्रकार के निधन से शोक

1
वरीय अधिवक्ता एवं वरीय पत्रकार स्व०बालेश्वर प्रसाद शर्मा

बाढ़ : सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता, बिहार बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन एवं वरीय पत्रकार बालेश्वर प्रसाद शर्मा की 77 वर्ष की आयु में पटना स्थित आवास पर निधन हो गया है। बिहार के जाने-माने विधिवेत्ताओं में से एक बालेश्वर प्रसाद शर्मा अधिवक्ता होने के साथ ही आर्यावर्त, इंडियननेशन एवं पीटीआई जैसे मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकार भी रहे हैं।

मगध विश्वविद्यालय से बीएससी,एलएलबी एवं राजस्थान विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की शिक्षा हासिल करने वाले स्व० बालेश्वर प्रसाद शर्मा 1962 से पत्रकारिता तथा 1968 से बाढ़ व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता के रुप में कार्यरत रहे हैं। बाल्यकाल से ही समाजसेवा में अभिरुचि रखने वाले स्व० बालेश्वर प्रसादशर्मा बिहार राज्य संवाददाता संघ, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी सहित कई संगठनों के पदाधिकारी भी रहे रहे हैं।

swatva

इसके अलाबे वरीय अधिवक्ता एवं पत्रकार स्व० शर्मा अपने पैतृक गांव पंडारक स्थित चौधरी रामप्रसाद शर्मा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के संस्थापक सचिव रहे हैं। चर्चित बाढ़ अनुमंडल से बिहार बार कांउसिल के बरसों तक सदस्य रहने के बाद क्रमशः अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद को सुशोभित करने वाले वह पहले और एकमात्र व्यक्ति थे। पिछले कई महीनों से लगातार बीमार चल रहे स्व. शर्माअपने चिकित्सक पुत्र डॉ० विवेक विशाल के साथ पटना में ही रह रहे थे।

स्व० बालेश्वर प्रसाद शर्मा के छोटे भाई टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार रहे अरुण कुमार अरुण पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हैं तथा उनके दामाद भारतीय डाक सेवा के चर्चित अधिकारी अनिल कुमार अभी पटना सर्किल के पोस्टमास्टर जनरल हैं। बाढ़ अनुमंडल के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मृगेन्द्र कृष्ण, सचिव धीरेन्द्र प्रसाद,अपर लोक अभियोजकअर्जुन शर्मा,वरीय पत्रकार एवं अधिवक्ताअर्जुन सिंह, मिथिलेश प्रसाद सिंह, सदन प्रसाद सिंह,विजय सिंह,अधिवक्ता व पत्रकार बृजकिशोर प्रसाद सिंह,अधिवक्ता व पत्रकार सतीश सत्यार्थी,अधिवक्ता व पत्रकार चन्दन कुमार,अधिवक्ता प्रियदर्शी अशोक कुमार सिंह,अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह(चमथा)आदि ने स्व. बालेश्वर प्रसाद शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

बहीं बाढ़ अनुमंडल के सभी संवाददाताओं ने भी वरीय अधिवक्ता एवं वरीय पत्रकार स्व०बालेश्वर प्रसाद शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक ब्यक्त करते हुये श्रध्दांजलि अर्पित किया है।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here