Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

बिचौलियों ने हङप ली इंदिरा आवास की राशि, प्राथमिकी

नवादा : नवादा में इंदिरा आवास की हेराफेरी नहीं रुक रही। अशिक्षित महिलाओं को बहला फुसलाकर बिचौलियों द्वारा गोलमाल किया जा रहा है। ताजा मामला अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बङका खैरा गांव का है जहां दो सहोदर भाइयों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने के नाम पर सादे बैंक फार्मों पर अंगूठे का निशान ले इंदिरा आवास का 45 हजार हङप लिया। इससे संबंधित प्राथमिकी पीङिता ने थाने में दर्ज कराई है।
बङका खैरा गांव के सविया देवी पति बिन्दा मांझी का आरोप है कि बब्लू उर्फ डब्लु व संजय कुमार उर्फ गोरेलाल पिता स्व सतीश ऊर्फ बौधु सिंह 19 अप्रैल को मेरे घर आया तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने के लिए अकबरपुर पंजाब नेशनल बैंक चलने को कहा। बैंक पहुंचने पर वहां तीन सादे फाॅर्म पर अंगूठे का निशान ले पासबुक व आधार कार्ड लेकर कहा कि काम हो गया। अब कुछ ही दिन में पेंशन की राशि खाते में आ जाएगी। इसके बाद मैं घर वापस लौट गयी।
26 जून को आवास सहायक मेरे घर पर आये तथा भवन निर्माण आरंभ कराने को कहा। उन्होंने बताया कि आपके खाता नम्बर 096800170092228 पर 10 अप्रैल को ही पहली किश्त की राशि 45 हजार रुपये उपलब्ध करा दी गयी है। सूचना के आलोक में 27 अगस्त को बैंक पहुंची तो प्रबंधक ने कहा कि आपने 19 व 20 अप्रैल को क्रमशः 10-10 हजार रुपये की निकासी व 25 हजार रुपये बब्लू सिंह के खाते में हस्तांतरण किया है। यह सुनकर मैं हैरान रह गयी। हमें पूर्ण विश्वास है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने के नाम पर सादे फाॅर्म पर हस्ताक्षर करा दोनों भाइयों ने राशि की हेराफेरी की है।
जब दोनों भाइयों से पूछताछ करने 10 नवम्बर को उनके घर पर गई तो वहां काफी बेइज्जती की गयी। इसके साथ ही देर शाम घर पर आ मारपीट कर धमकी दी कि अगर कहीं मुंह खोली तो सपरिवार हत्या कर शव को गायब कर दिया जाएगा। सूचना बीडीओ समेत तमाम अधिकारियों को दी। इस बाबत पीङिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई है।