भारी मात्रा में देशी शराब बरामद, वाहन जब्त

0

नवादा : नवादा उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजमार्ग संख्या 31 पर अकौना बाजार स्थित अयोध्या धाम मंदिर से सटी गली में छापामारी कर भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की है। छापामारी में एक बाइंड्री के अंदर तार के धमकोल से ढंके 4900 पाउच कुल 980 लीटर शराब बरामद किया गया।
देशी शराब को ज़ब्त करने के बाद टीम कारोबारी की तलाश में जुट गईं है। इस बाबत भू मालिक का पता लगाकर उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई आरंभ की गयी है।
दूसरी ओर देर रात रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के क्रम में झारखंड के कोडरमा की ओर से आ रहे सूमो गाड़ी में लदा देशी शराब बरामद किया गया है। इस क्रम में कारोबारी व चालक पुलिस को देख भागने में सफल रहे। वाहन को जप्त कर कारोबारी कि तलाश में उत्पाद विभाग की टीम जुट गई है।

दो पक्षों के बीच जमकर रोङेबाजी, तनाव

नवादा प्रखंड क्षेत्र के भदौनी गांव में गांजा व शराब पीने से मना करने पर दो पक्ष आपस में भिङ़ गये। दोनों पक्षों की ओर से जमकर रोङ़ेबाजी हुई जिसमें कई लोगों को हल्की चोटें आई हैं। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है। बताया जाता है कि कुछ लोग मुहल्ले में शराब व गांजा पी रहे थे। स्थानीय बुद्धिजीवियों ने मना किया जिससे वे भङक उठे। इस क्रम में दोनों पक्षों के बीच तू- तू, मैं-मैं आरंभ हो गयी। देखते देखते दोनों ओर से रोङेबाजी आरंभ हो गयी जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गए।
सूचना के आलोक में पहुंचे सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। मौके पर बुद्धिजीवियों की बैठक आयोजित कर शांति बरकरार रखने का संकल्प लिया गया । इसके साथ ही शरारती तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई का आश्वासन प्रशासन ने दिया
है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here