भाजयुमो संकल्प सम्मेलन में विरोधियों पर गरजे गिरिराज

0

नवादा : नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में भाजयुमो की ओर से युवा संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास कुमार ने किया।
मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि भाजपा ही देश और नागरिकों का कल्याण कर सकती है। विपक्षी दल लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तरह तरह से बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ही ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर जन—जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हो या आयुष्मान भारत कार्यक्रम। सभी में उन्होंने गरीब तबके के लोगों का ख्याल रखा है।
इस मौके पर स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भाजपा को बदनाम करने के लिए कांग्रेस की ओर से गुजरात में बिहारियों पर हमला कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कहीं कोई गिला शिकवा नहीं है। बिहारी पूरे देश में काम कर रहे हैं। अपने हुनर और मेहनत की बदौलत कमाई कर रहे हैं।

उन्होंने लोगों से कहा कि कांग्रेस तरह-तरह की साजिश रच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय ने कहा कि युवाओं के बल पर ही देश आगे बढ़ सकता है। युवा जागे देश आगे। उन्होंने युवाओं से अपनी पूरी शक्ति लगा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि युवाओं ने जब—जब अंगड़ाई ली है तब तब देश विकास के पथ पर आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आज देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्तित्व की ही जरूरत है। और आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में यह साबित हो जाएगा कि जनता किसके साथ है।

swatva

प्रदेश के युवा मोर्चा अध्यक्ष सह विधायक नितिन नवीन ने युवाओं से आगे आकर देश और राज्य के विकास के लिए नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों को, योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। इस मौके पर युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री राघवेंद्र जी भी मौजूद रहे। हिसुआ विधायक अनिल सिंह ने कहा कि देश के विकास में जो योगदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का रहा है, वह शायद ही देश में कभी रहा हो। इस मौके पर युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम सिंह , क्षेत्रीय प्रभारी अरविंद पटेल जी क्षेत्रीय प्रभारी अनिल स्वामी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here