अब भगवानपुर में रुकेगी जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, केंद्रीय मंत्री ने दिखायी हरी झंडी
वैशाली : सोनपुर रेलमंडल के भगवानपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को पहली बार जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हुआ। हाजीपुर सांसद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने दिल्ली से वीडियो काॅन्फेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को भगवानपुर स्टेशन से रवाना किया। ट्रेन 10:08 बजे रूकते ही हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि लोजपा के अवधेश सिंह, आशुतोष कुमार ‘दीपू’, बिनोद सिंह, राजीव चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ट्रेन एवं चालक का फूलों से स्वागत किया। दो मिनट बाद ही ट्रेन 10:10 बजे रवाना हो गयी। स्टेशन पर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
सराय स्टेशन पर भी भाजपा के कुणाल कुमार गुप्ता, जय प्रकाश नकुल सहित दर्ज़नों लोगों ने सराय स्टेशन पर बरौनी-अंबाला कैंट हरिहरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए खुशी मनाई। क्षेत्र के सांसद सह केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान को धन्यवाद ज्ञापन किया।किसी कारणवश हरिहरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन आज रद्द हो गई थी जिससे लोग मायूस भी दिखे।
भूमि विवाद में पट्रोल छिड़क आग लगाई
वैशाली : हाजीपुर में भूमि विवाद में एक व्यक्ति पर कुछ दबंगों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इस घटना में व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया। यह घटना हाजीपुर सदर थाना अंतर्गत सलेमपुर में घटी। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि यह घटना भूमि विवाद के कारण घाटी तथा पड़ोस में ही रहने वाले चार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित को जलाने के बाद इन आरोपियों द्वारा धमकाने की भी बात सामने आ रही है। यह घटना 6 मार्च की बताई जा रही है तथा आश्चर्य की बात है कि इन दबंग आरोपियों के दबाव के कारण पीड़ित का अभी तक बयान भी दर्ज नहीं हो पाया है। पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं मिल पाया है।
(सुजीत सुमन)