छपरा : सारण लायंस क्लब को वर्ष 2017—18 में किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बताते चलें कि यह आयोजन पटना के चाणक्य होटल में किया गया था। इस समारोह में सारण को आउट स्टैंडिंग क्लब ऑफ द ईयर सम्मान से नवाजा गया। वहीं वर्ष 17 18 के अध्यक्ष लायंस प्रहलाद कुमार सोनी, वरिष्ठ लायंस डॉ यूके पाठक को बेस्ट चेयर पर्सन ऑफ द ईयर तथा लायंस ध्रुव पांडे को डीजे एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी तरह से छपरा लायंस क्लब को कुल मिलाकर तेरह पुरस्कारों से नवाजा गया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity