नवादा : पकरीबरांवा प्रखंड कार्यालय परिसर में विभिन्न पंचायत के किसानों ने बीज वितरण में अनियमितता को लेकर जमकर हंगामा किया। काफी शोर—शराबा के बाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्येंद्र पासवान अपने चैम्बर से बाहर आए और किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के 16 पंचायतों में बीज वितरण किया जाना था जिसमें 8 पंचायतों का बीज वितरण कार्यक्रम चल रहा था। उन 8 पंचायतों में बेलखुंडा, पोकसी, कबला, डुमराबां, बुधौली, पकरीबरावां, दक्षिणी, गुलनी, धमौल पंचायत के किसानों को अरहर का बीज अनुदान पर दिया जा रहा था। किसानों की संख्या इतनी अधिक थी कि दुकानदार बीज देने में अक्षम हो रहे थे। एक ही दुकानदार को विभाग द्वारा बीज वितरण का लाइसेंस दिया गया था। जिसके कारण किसान कई दिन से दुकानदार के पास चक्कर काट रहे थे। अंततः किसानों का सब्र बुधवार को टूट गया और शोर शराबा करने लगे।
शिकायत मिलने पर किसान संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने जब मामले का हाल लिया तो सही पाया तथा दक्षिणी पंचायत के किसान सलाहकार अजय कुमार की मनमानी सामने आई। सलाहकार द्वारा दो अलग-अलग किसानों को एक ही सीरियल नंबर 180 के आधार पर अनुदान लेने का मामला प्रकाशित हुआ। उसके अलावा बाजपुर गांव में परशुराम सिंह की दो अलग-अलग पत्नी के नाम से अनुदान हेतु आवेदन स्वीकृत थे जिसको लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्येंद्र पासवान ने जल्द से जल्द कृषि सलाहकार से इस संबंध में पूछताछ किए जाने की बात कही।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity