बीडीओ ने मुखिया व पंचायत सचिव के साथ की बैठक

0

नवादा : नवादा में पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय अवस्थित किसान भवन में प्रखंड के सभी मुखिया व पंचायत सचिव के साथ बीडीओ ने एक बैठक की। अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत सचिव को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 27 जनवरी 2019 से सभी पंचायतों के पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर लगवाएं ताकि पंचायत वार कार्यों का निपटारा आसानी से किया जा सके। इसके लिए पंचायत भवन की स्थिति का अवलोकन कर लिखित रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराएं। ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।
इसके साथ ही 2016/17 एवं 2017/18 के गली नली के काम का आकलन किए जाने पर भी चर्चा की। 2018 / 2019 में योजना लिए जाने पर भी चर्चा की। मौके पर धेवधा पंचायत के मुखिया भोला राजवंशी,एरूरी पंचायत के कृष्ण नंदन प्रसाद,धमौल पंचायत के लक्ष्मी नारायण साव,उकौड़ा पंचायत के दुलारचंद साव,डुमरावां से मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार,ज्यूरी पंचायत से मुखिया प्रतिनिधि सीधो महतो,ढोढा पंचायत से मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र पंडित,पंचायत सचिव सरोज कुमार,राधेश्याम सिंह,रबिन्द्र कुमार,राजेंद्र पासवान,राम कुमार सिंह सहित कई अन्य उपस्थित थे।

प्रखंड कृषि कार्यालय बन्द रहने की शिकायत

पकरीबरांवा प्रखंड कृषि कार्यालय दोपहर 12:00 बजे तक बंद रहने के कारण प्रखंड के किसानों में काफी आक्रोश देखा गया। किसानों ने जमकर हंगामा किया तथा इसकी शिकायत बीडीओ से की।
शिकायत मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कृषि पदाधिकारी को मोबाइल पर डांट फटकार लगाई तथा जल्द से जल्द किसी कर्मी को भेजकर कार्यालय खोलने का निर्देश दिया। गौरतलब हो की 10:00 बजे से ही किसान कृषि भवन परिसर में अनुदान सहित अन्य प्रकार की जानकारी लेने के लिए कार्यालय में डटे हुए थे। परंतु कोई उसकी सुधि लेने वाला नहीं था। दुसरी ओर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को बताया कि मीटिंग रहने के कारण वह कार्यालय से अनुपस्थित हैं।बता दें कि इनकी पदस्थापना से ही प्रखंड के किसान काफी नाराज के दिनों से चल रहे हैं। वे हमेशा अपने कार्यालय से फरार ही रहते हैं।

swatva

पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी : अखिलेश सिंह

पकरीबरांवा नमोनमः क्रिकेट क्लब शांति नगर द्वारा आयोजित नाइट शॉट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व पार्षद अखिलेश सिंह एवं छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष अनीश कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया। खेल आरंभ होने से पूर्व राष्ट्रगान पूरे सम्मान के साथ गाया गया।
इस दौरान रॉकस्टार स्पोर्ट्स क्लब पकरीबरावां ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए जबकि राइस की टीम मात्र 61 रन बना पाए इस प्रकार रॉकस्टार ने खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया। पुरस्कार वितरण का कार्य छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष अनीश कुमार भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सिंह एवं खेल प्रेमी जॉनी कुमार ने संयुक्त रूप से किया धोनी को मैन ऑफ द मैच के रूप में मोबाइल तथा दिलशाद को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में साइकिल तथा विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। खेल के दौरान अखिलेश सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल जीवन के लिए जरूरी है तभी हमारा मानसिक एवं शारीरिक विकास संभव है इस अवसर पर उपप्रखंड प्रमुख दिनेश सिंह आयोजक विक्कू कुमार सनी कुमार धनदेव यादव विक्की यादव छोटू कुमार कुणाल सिंह ब्रेट ली सहित कई अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here