Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट

बाढ़ विधानसभा सीट से भावी प्रत्याशी पंकज ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

  • गरीब व असहायों के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरण

बाढ़ : भावी विधानसभा सीट से प्रत्याशी व पूर्व मुखिया रणवीर कुमार सिंह ‘पंकज’ ने आज एक कार्यक्रम में जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों और शिक्षाविदों का सम्मान करते हुए बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों की हर संभव मदद करने की बात कही।

नगर के कृष्ण मेमोरियल हॉल में भारत विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित सम्मान सह खाद्य वितरण समारोह में उपस्थित लोगों को संबोंधित करते हुए भावी प्रत्याशी व पूर्व मुखिया रणवीर कुमार सिंह ‘पंकज’ ने कहा की वह जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहते है। उन्होंने ने कहा कि हम सेवा और करना ही मेरा उद्देश्य है। मैंने वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर हुये लॉकडाउन में गांव-गांव जाकर गरीबों व पीड़ितों के बींच राहत सामग्री का वितरण किया और अपने विधानसभा क्षेत्रों में घूम-घूम कर पौधा रोपण का कार्य भी किया है।

प्रतिभावान खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित करते भावी प्रत्याशी रणवीर कुमार सिंह पंकज

उन्होंने कहा कि हम आमलोगों की सेवा और सम्मान करते रहेंगे। श्रीपंकज ने बाढ़ के प्रतिभावान नेशनल और इंटरनेशनल रग्वी, फुटबॉल सहित अन्य खिलाड़ियों को शील्ड आदि देकर सम्मानित किया। समारोह के बींच भावी प्रत्याशी रणवीर कुमार सिंह पंकज ने गरीबों एवं पीड़ितों के बींच राहत सामग्री का वितरण किया।

गरीबों व पीड़ितों के बींच खाद्य सामग्रियों का पैकेट वितरण करते पूर्व मुखिया पंकज

सम्मान समारोह का संचालन प्रो० साधु शरण सिंह सुमन ने किया तथा समारोह को पूर्व प्राचार्य सत्येंद्र प्रसाद सिंह, प्रो० अशोक कुमार सिंह सहित कई लोगों ने किया। दूसरी ओर भावी प्रत्याशी व बिहारी विगहा पंचायत के पूर्व मुखिया रणवीर कुमार सिंह पंकज के द्वारा बाढ़ प्रखण्ड के सादिकपुर गांव में भी गरीबों व पीड़ितों के बींच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया और उन्होंने बहां भी लोगों से जन-संपर्क कर लोगों से सहयोग एवं समर्थन देने का अपील किया।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट