बाढ़ : बाढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में भावी प्रत्याशी व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राणा सुधीर कुमार सिंह के पक्ष में समर्थकों द्वारा धूंआधार चुनावी अभियान चलाया जा रहा है।
उनके समर्थक दर्जनों गांवों का दौरा कर जन-संवाद कर रहे है, भावी प्रत्याशी राणा सुधीर सिंह के साथ बाढ़ विधान सभा के बाढ़, अथमलगोला, बेलछी एवं पंडारक प्रखण्ड के दर्जनों गांव में जन-संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर जाकर धूंआधार जन- सम्पर्क कियाऔर लोगों ने राणा सुधीर कुमार सिंह को बाढ़ विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में काफी सराहना की एवं लोगों ने सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।
इस जन-संवाद के दौरान कई गांवों में बैठकें भी हुई और कई लोगों ने बैठकों को संबोंधित करते हुए कहा कि इस बार परिवर्तन होगा और लोकल-वोकल को आधार पर राणा सुधीर कुमार सिंह बहुत वोट से जीतेगें तथा इन बातों का लोगों ने ताली बजा कर स्वागत किया। भाजपा संगठन जिला बाढ़ के तीन बार जिलाध्यक्ष रहने के साथ ही भाजपा संगठन के बूरे दिनों में संगठन को मजबूती से चलाने बाले राणा सुधीर कुमार सिंह की युवाओं में खास पहचान है।
वहीँ भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राणा सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में बाढ़ को जिला बनाये जाने की चिर लंबित मांगों को लेकर ‘बाढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति’ के वैनर तले बर्षों से आंदोलन जारी है।
भावी प्रत्याशी व भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राणा सुधीर कुमार सिंह के इस चुनावी अभियान के दौरान कई गांवों में आयोजित बैठकों व सभाओं को प्रो० रामानन्द झा, भाई रणधीर सिंह, पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव, केएन सिंह, अविरंजन कुमार, आनन्दी सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, सिध्देश्वर सिंह, बबलू सिंह, संजय पाण्डेय, विजेंद्र सिंह, रौशन पांडेय, तानों बाबू, आनन्द मोहन सिंह, मनोज कुमार सिन्हा, मुन्ना पांडेय, रौशन राज, सुबोध कुमार, रणबीर सिंह, आमोद कुमार सिंह, नबल कुमार सिंह नागेन्द्र राजा, चन्द्र शेखर सिंह, उपेन्द्र सिंह, विकास कुमार, सौरभ कुमार, वरुण सिंह, नृपेंद्र सिंह, नीलेश कुमार, बटोरन सिंह, मन्टू सिंह, श्याम सिंह, सहित कई लोगों ने संबोंधित करते हुए स्थानीय भावी प्रत्याशी राणा सुधीर कुमार सिंह को समर्थन देने के साथ वोट देने की अपील करते हुये लोगों से कहा कि राणा सुधीर सिंह भाजपा से आते हैं तो सोना में सुगंध नहीं तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी हमलोग तन- मन सेआपके साथ हैं। समर्थकों द्वारा भावी प्रत्याशी व पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीसिंह का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट