बाढ़ : विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा ठोंकने वाले कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। लल्लू मुखिया ने बाढ़ विधान सभा के जड़हरपर, धनुकीपर, हासनचक, बहरावां, सोइमां, नीमचक, चालीसकुरबा, पुराईबागी, डुमरिया, खंजाहाचक, हरिपुर, सैदपुर, इस्माइलपुर, शेखोंपुर, सिरकट्टी, अठनावां आदि गांवों का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दौरा किया।
ग्रामीणों से संपर्क कर समर्थन देने की अपील की। कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के दावेदारी पेश किए जाने से यहां के राजनैतिक हलकों में काफी खलबली मची है और लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। सर्वविदित है कि वर्तमान में यहां राजनैतिक हलचल तेज हो गया है। बाढ़ विधान सभा क्षेत्र से लल्लू मुखिया की शानदार एन्ट्री मारने के कारण राजनैतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के साथ जन-संपर्क अभियान में उपेंद्र साव, अनिल सिंह,महेश यादव,शशिभूषण कुमार,अरुण पासवान,संजय सिंह, रोहित पासवान, अरबिंद महतो,अजय महतो,प्रखण्ड प्रमुख सुनील पासवान, सुजीत सिंह,अरबिंद सिंह, मनीष कुमार, वीरू यादव, धर्मवीर कुमार, विजय यादव, अजित कुमार, राजू कुमार,राजेश कुमार, नागमणि कुमार सहित कई समर्थकों ने ग्रामीणों से लल्लू मुखिया को इस बार विधान सभा चुनाव में मत देने के साथ-साथ सहयोग करने की अपील की।राजद के प्रत्याशी बनने का अपना दावा पेश करते हुये कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने लोगों से कहा कि हम बाढ़ के हैं और बाढ़ विधान सभा के लोगों की सेवा करूंगा।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट
Comments are closed.