बाढ़ : अनुमंडल मुख्याल स्थित एएनएस कॉलेज के प्रेक्षागृह में भावी प्रत्याशी व मुखिया मुन्ना कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित मुख्यमंत्री निश्चय-संवाद वर्चुअल रैली काफी संख्या में लोग शामिल हुये और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपने कार्यकाल एवं विशेषकर लॉकडाउन की अवधि में कराये गये अपनी एक-एक योजनाओं से लोगों को अवगत कराया।
अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान औसतन 10 लाख लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराया गया है और राज्य सरकार रोज़गार सृजन के कार्य में लगी हुई है अन्य लोगों को सात निश्चय कार्यक्रम के तहत रोज़गार उपलब्ध कराया जाएगा
इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे गौर से सुना तथा ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कराये गये कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर बहां आये लोगों की सारी ब्यबस्था पंचायत के मुखिया मुन्ना कुमार सिंह ने की।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट