‘बाढ़’ को जिला बनाने के नाम पर जनप्रतिनिधियों ने जनता को ठगा : लल्लू मुखिया

0
सभा को संबोंधित करते भावी प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया

बाढ़ : बाढ़ विधानसभा से भावी प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने एक प्रेस-कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया कर्मियों को बताया कि आजादी के पूर्व का बना अनुमंडल बाढ़ को अब तक जिला नही बनाया गया और बाढ़ को जिला बनाये जाने के नाम पर अब तक यहां से सारे निर्वाचित जन-प्रतिनिधि बाढ़ विधान सभा के जनता को ठगने का काम किया है जो सर्वविदित है।

जब-जब लोक सभा या विधान सभा का चुनाव आता है,तब-तब सांसद या विधायक को बाढ़ को जिला बनाने या फिर बाढ़ का विकास करने का याद आने लगता है और जब चुनाव खत्म तो बाढ़ को जिला बनाने या बाढ़ विधान सभा क्षेत्र के विकास कराने का मुद्दा ही भूल जाते हैं।

swatva

भावी प्रत्याशी लल्लू मुखिया ने बताया कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र के लोग जल-जमाव से त्रस्त हैं और लोगों को जल-जमाव की समस्या से निजात नही मिला है। सबसे प्राचीन अनुमंडल में अब तक न तो कोई इंजिनयरिंग कॉलेज या कोई मेडिकल कॉलेज की स्थापना कयय गया है और यहां की स्वास्थ्य और शैक्षणिक व्यवस्था काफी चौपट है।

लल्लू मुखिया ने बताया कि बर्ष-02 में जब मैं प्रथम बार नवादा पंचायत का मुखिया बना तो मैने पंचायतों की सारी बुनियादी समस्याओं को दूर किया और इसीसे वर्तमान में नवादा पंचायत के लोगों ने मेरी पत्नी को मुखिया बनाया।

बाढ़ विधान सभा क्षेत्र में आयोजित अभिनन्दन समारोह में मौजूद लल्लू मुखिया

लल्लू मुखिया ने बताया कि अगर मूझे बाढ़ विधान सभा की जनता ने आशीर्वाद देकर विधान सभा भेज दिया तो विधान सभा में मेरी पहली लड़ाई बाढ़ को तत्काल जिला घोषित कराने के लिये शुरू होगी और जब तक राज्य सरकार बाढ़ को जिला नही घोषित करेगी, तब तक मेरा आंदोलन चालू रहेगा। हम बाढ़ विधान सभा के हर जाति समुदाय के सेवा के लिये हर संभव प्रयत्नशील रहेंगे।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here