बाढ़ को जिला बनाने के लिए सड़क से विधानसभा तक करेंगे आंदोलन : लल्लू मुखिया

0
बाढ़ विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्रों में भावी प्रत्याशी लल्लू मुखिया का भब्य स्वागत किया गया।

बाढ़ : बाढ़ को जिला बनाए जाने के नाम पर आज तक सभी दलों के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय जनता को ठगा है और अब बाढ़ विधान सभा क्षेत्र की जनता ठगाने बाला नही है और इस बार बाढ़ की जनता उन लोगों को सबक सिखाएगी तथा हमने ठाना है कि करीब चार दशकों से भी ज्यादा समय से बाढ़ को जिला बनाये जाने की पुरानी मांगों को पूरा किये जाने को लेकर सड़क से विधान सभा तक आंदोलन करेंगे।

यह बातें नगर के गुलाबबाग स्थित गुरुकृपा उत्सव हॉल में आयोजित प्रेस-कांफ्रेंस में चर्चित भावी प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने कही।भावी प्रत्याशी लल्लू मुखिया ने कहा कि बर्ष-02 में नवादा पंचायत का मुखिया बनकर हमने पंचायत के जनता को हर संभव सेवा किया और उसका ही परिणाम है कि वर्तमान में नवादा पंचायत की जनता ने मेरी पत्नी को मुखिया बनाया है।

swatva
प्रेस-वार्ता करते भावी प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया

भावी प्रत्याशी लल्लू मुखिया ने कहा कि इस बार बाढ़ विधान सभा क्षेत्र की जनता लोकल को हीअपना वोट करेगी और हमें सभी वर्ग एवं जाति के लोगों का समर्थन मिल रहा है तथा जनता के समर्थन से हम 6 अक्टूबर को अपना नामांकन करेंगे और जनता के बुनियादी समस्याओं से निजात दिलाने के लिये चुनाव लड़ेंगे।उन्होंने कहा कि कौन चुनाव लड़ेगा या नही लड़ेगा,इससे हमें कोई लेना-देना नही है।हमारे साथ यहां की सारे समाज के लोग हैं और हम अपने सेवा से लोगों को संतुष्ट करने का हर संभव प्रयास करेंगे।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here