छपरा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारण द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठ के विरोध तथा बंगाल में एनआरसी को लागू करने की मांग को लेकर 30 नवम्बर को विशाल छात्र रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश भर से छात्र सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम में बिहार के छात्रों की भूमिका को सुनिश्चित करने को लेकर अभाविप के प्रदेश संगठन मंत्री अनिल दुब के साथ आज छपरा जिले के कार्यकर्त्ताओं और आम छात्रों की बैठक शहर के गंगा सिंह महाविद्यालय में हुई। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद् छात्रहित के साथ-साथ जब भी राष्ट्रहित एवं राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई खतरा होता है, तब-तब सबसे अगली पंक्ति में खड़ा रहता है। जिस प्रकार से बंगलादेशी अवैध तरीके से देश के भीतर घुसपैठ कर रहे हैं और देश की जनसंख्या का संतुलन बिगाड़ रहे हैं साथ ही आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होकर राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित कर रहे हैं। यह गम्भीर चिंता का विषय है। इसके लिए युवाओं को आगे आकर आवाज बुलंद करने की आवश्यकता है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस रैली में छपरा जिले से 200 से अधिक छात्र भाग लेंगे। अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक महाविधालय एवं निजी शिक्षण संस्थानों में अभाविप कार्यकर्त्ता संपर्क अभियान चलाएंगे। बैठक में मुख्य रूप से अभाविप के जिला प्रमुख विनोद राज, नगर अध्यक्ष डॉ राजेश सिंह, नगर मंत्री प्रतीक कुमार, सीनेट सदस्य अखिलेश मांझी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वंशीधर कुमार, विशाल कुमार, SFD आयाम के जिला प्रमुख चंदन सिंह, रिविलगंज इकाई के नगर मंत्री जयनंदन पंडित, एकमा इकाई के नगर मंत्री विष्णु शरण तिवारी, प्रकाश राज, सुमित सिंह, प्रशांत कुमार, सुबोध शर्मा, गुलशन कुमार, मोहित कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य कई छात्र कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity