बंद होंगे नवादा में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम : एसडीओ

0

नवादा : नवादा के सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ आज समीक्षात्मक बैठक के दौरान कहा कि नवाद में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को बंद कराया जाएगा। अवैध नर्सिंग होम पर छापा मारा जाएगा और उनके संचालक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को नल-जल योजना एवं शौचालय निर्माण में तेजी लाने के साथ ही साथ शौचालय निर्माण के उपरांत लाभुकों को खाते पर राशि भेजने का सख्त निर्देश दिया।
उन्होंने समन्वयक को निर्देश देते हुए कहा कि शौचालय निर्माण में अगर कहीं गड़बड़ी की शिकायत मिली तो करवाई की जायेगी। उन्होंने आंगनबाड़ी, मनरेगा आपूर्ति तथा अंचल के कार्यों की भी समीक्षा की तथा अंचल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र में म्यूटेशन के कार्य में तेजी लाएं तथा कर्मचारी को अपने—अपने पंचायत में प्रत्येक दिन भेजें नहीं तो वैसे कर्मचारी को चिन्हित कर कारवाई की जाएगी।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों राशन कार्ड के लिए अफरा तफरी की शिकायत मिल रही है। इससे लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। फिलहाल रोस्टर के अनुसार पंचायत वार आवेदन लिया जा रहा है। उसके बाद भी जो लाभुक छूट जाएंगे उन्हें फिर से तिथि तय कर कर आवेदन करने का मौका मिलेगा। जिसमें संयुक्त रूप से सभी पंचायत के लोग आवेदन कर सकेंगे।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार,अंचल अधिकारी सुक्रांत राहुल,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार,मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अनिता कुमारी सहित कई अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here