बजरंग दल के त्रिशूल दीक्षा में राममंदिर निर्माण का संकल्प

0

छपरा : सारण जिलांतर्गत जलालपुर प्रखंड हाई स्कूल परिसर में बजरंग दल द्वारा आज हिंदू शौर्य दिवस व त्रिशूल दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत दामोदर दास ने की। इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता राजेश्वर कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट राममंदिर का आज तक निर्णय नहीं कर पाया। इसमें 50 वर्ष लग गए। जो दुख की बात है। जनता की सोच थी कि देश में मोदी प्रधानमंत्री होंगे और मंदिर बनेगा। लेकिन नहीं हुआ। अगर सरकार संसद में अध्यादेश लाकर मंदिर नहीं बनाती तो सरकार को हटाने का हम लोग काम करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक राहुल मेहता ने कहा कि हिंदू का जो कार्य करेगा, वही देश पर राज करेगा। राम के नाम पर देश का बंटवारा करने की कोशिश कुछ पार्टियां और कुछ नेता कर रहे हैं। बजरंग दल ऐसा नहीं होने देगा। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने त्रिशूल दीक्षा के दौरान शपथ लिया कि राम मंदिर वहीं बनाएंगे। समारोह में उपस्थित जिला अध्यक्ष दुर्गेश जी, सुरेश कुमार ओझा, पूर्व मुखिया तारकेश्वर सिंह, विवेक भारती, चीनी शाह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here