बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

0

सारण : छपरा जगदम महाविद्यालय परिसर में छत्रीय छात्रावास में पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय सुशील कुमार सिंह स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन प्रचार्य के जन्मदिन 15 जनवरी के अवसर पर छात्रावास परिसर में बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

आज बुधवार को तीसरे दिन मैच के समापन के अवसर पर सुशील कुमार सिंह के सुपुत्र राजीव सिंह के द्वारा इस आयोजन में भरपूर सहयोग किया गया। समापन के अवसर पर केके द्विवेदी के द्वारा बताया गया कि सुशील सिंह महाविद्यालय के पढाई लिखाई के साथ खेलकूद में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। तथा सारण स्पोर्ट्स एसोसिएशन की स्थापना की।

swatva

आयोजन में बालक, बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जहां तनया ने आकांक्षा को पराजित किया, स्नेहा सिंह ने सोनिया गुप्ता को, अनन्या कुमारी ने प्रिया कुमारी को। जबकि बालक वर्ग में अक्षय कुमार ने अनुभव कुमार को, सौरभ कुमार ने मंजीत कुमार को, शुभांकर कुमार ने अभिजीत को।

वही इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर राकेश कुमार सिंह, अशोक सिंह, अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह, भुनेश्वर प्रसाद सिंह, रमेश कुमार सिंह, देवेंद्र श्रीवास्तव, अमरेंद्र सहाय, पूर्णेन्दु सिंह, उत्तम सिंह, मोनू कुमार, मृत्युंजय प्रताप, चेतन समिति के सचिव ब्रजकिशोर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here