भारतीय स्टेट बैंक अथमलगोला द्वारा किया गया छात्राओं के बीच बैग वितरण

0
प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को सम्मानित करते स्टेट बैंक उप प्रबंधक

बाढ़ : भारतीय स्टेट बैंक अथमलगोला द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सूर्यपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मेधावी एवं निर्धन छात्राओं के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया। बैंक के उप प्रबंधक रविशंकर प्रसाद सिंह के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के चयनित मेधावी छात्राओं और निर्धन छात्राओं के बीच बैग वितरण किया गया।

स्टेट बैंक उप प्रवंधक स्कूल वैग वितरण करते हुए

विद्यालय परिसर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत आयोजित समारोह का उदघाटन प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी माधुरी द्विवेदी ने किया तथा अध्यक्षता प्रधानाध्यापक बलराम सिंह एवं संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी ने किया। समारोह को शिक्षिका सुनीता कुमारी, संगीता कुमारी, शिक्षक बलराम सिंह, जनार्दन प्रसाद, संतोष कुमार, बिन्दु कुमार, प्रधानाध्यापक रघुवंश प्रसाद सहित कई लोगों ने संबोंधित करते हुये कहा कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के सपनों को साकार करने के लिये अभिभावक और शिक्षा से जुड़े तमाम लोगों को जागरूक करना जरूरी है।मौके पर करीब 40 छात्राओं को स्कूली बैग दिया गया, जिससे कि छात्रायें उत्साहित होकर शिक्षा ग्रहण करने में सफल हो सके।स्कूली बैग मिलने से छात्रायें काफी प्रसन्न थी।

swatva

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here